जोधुपर जिले के शेरगढ़़ उपखंड कार्यालय में सरपंच प्रतिनिधि हासम भाई समानी एवं कई युवाओं ने उपखंड अधिकारी शेरगढ़ कोे ज्ञापन सौंपा,
ज्ञापन में बताया गया 2 दिन पूर्व में दाऊद खां के साथ रिफाइनरी एरिया मदीना होटल के पास मारपीट हुई जिसके लिए नामजद मुकदमा पुलिस थाना पचपदरा में दर्ज है इस कार्रवाई में उचित कार्रवाई करवाने के लिए मांग की गई। आपको बतां दें हाल ही में रात्री के समय रिफायनरी रोड़ पर होटल के पास युवक पर जानलेवा हमला किया गया था जिसके बाद युवक को बालोतरा नाहटा चिकित्सालय में लाया गया था, उक्त मामले में पीड़ीत की ओर से नामदर्ज रिपोर्ट थाने में दी जा चुकी है।