छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)- उच्च शिक्षा एवं उत्तम संस्कार के लिए ख्याति प्राप्त संत श्री आशारामजी गुरुकुल के विद्यार्थियों को 12 th परीक्षा परिणाम उपरांत उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी । प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गुरुकुल का 12 th CBSE परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। अधिकतर विद्यार्थियों को शिकायत रही कि पूरे वर्ष भर हमने जमकर मेहनत की और हमें और अधिक प्रतिशत की उम्मीद थी पर सरकारी गाइड लाइन के अनुसार 10 वी और 11वी के परीक्षा परिणाम के आधार पर इस वर्ष का रिजल्ट तैयार किया गया । इस गुरुकुल में देश के लगभग 28 प्रदेशों के विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। उच्च शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार और कई अन्य प्रतियोगिताओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर तक परचम लहराकर जिले को गौरान्वित किया है। ये ऐसे विद्यार्थी हैं जो विश्व में कहीं भी रहें धर्म का , संस्कृति का , आध्यात्मिकता का , गुरु के ज्ञान का पूरे विश्व में सुप्रचार कर स्वयं को , परिवार जनों को खुश रखकर समस्त मानव समाज को खुशहाल रखेंगे। विज्ञान संकाय में प्रथम आने वाले विद्यार्थी में जय शिवारे पिता- चंद्रकांत शिवारे (राज्य- म.प्र.) 95 प्रतिशत, रणवीर सिंह पिता- राजकुमार ठाकुर (राज्य-म.प्र.) 95 प्रतिशत, ओम आनन्द पिता- पुणेश्वर नाथ (राज्य-दिल्ली) 94.4% , वाणिज्य संकाय में प्रथमेश अग्रवाल पिता-संतोष अग्रवाल (राज्य- महाराष्ट्र) 95.2 प्रतिशत , कैलाश कुमार पिता- हरलाल चौधरी (राज्य-महाराष्ट्र) 91 प्रतिशत, कुमारी हनी पटेल पिता- खुशाल पटेल (राज्य-म.प्र.) 87 प्रतिशत प्रमुख हैं । अधिकांश विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उतीर्ण हुए हैं। इस अवसर पर गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर, खजरी आश्रम के जयराम भाई, समिति के अध्यक्ष मदन मोहन परसाई, सह संचालक सुशील सिंह परिहार, प्राचार्य विवेक शर्मा, छात्रावास प्रभारी सोमनाथ पवार ने सभी विद्यार्थियों को शुभाशीष प्रदान किया।