छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)- परम् पूज्य संत श्री आशारामजी बापू की प्रेरणा से विश्व भर में मनाया जाने वाला तुलसी पूजन की धूम जिले भर में है । आज समिति की बहनों ने ग्राम जटामा पहुंचकर किरार समाज के गंगा पूजन कार्यक्रम में तुलसी पूजन किया । शोभाराम चौरिया जो नागपुर आश्रम के संचालक हैं उनकी पूज्य माताजी समनियाबाई का 26 मार्च को परलोक गमन हो गया था। उनकी सदगति हेतु आज सत्संग, तुलसी पूजन, सत्साहित्य भेंट किया। इस कार्यक्रम में 40 ग्रामों के किरार सामज के परिवार के हजारों लोग उपस्थित थे। यह एक साधक के परिवार के घर का कार्यक्रम था जिसमें लगभग 9000 लोगों ने उपस्थित दर्ज की। सभी लोगो ने भोजन प्रसाद भी ग्रहण किया। इस प्रकार के आयोजन जिले भर में अनवरत जारी हैं। मुख्य आयोजन 25 दिसंबर को सम्पन्न होगा। इस दैवीय कार्य में साध्वी रेखा बहन, साध्वी प्रतिमा बहन, खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई, समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई, गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर, युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक दोईफोड़े, महिला समिति से सुमन दोईफोड़े, विमल शेरके, डॉ. मीरा पराडकर, शकुन्तला कराडे, करुणेश पाल, वनीता सनोडिया, मीना मेश्राम, योगिता पराडकर ने अपनी अपनी सेवाएं दी।