गुरदासपुर, 27 सितम्बर (प्रेस की ताकत बयूरो)- संयुक्त किसान मोर्चे की तरफ से खेती कानूनों के विरुद्ध दिए गए भारत बंद के बुलाऐ को गुरदासपुर ज़िले अंदर पूर्ण समर्थन मिला है। इस के अंतर्गत आज ज़िले अंदर सड़की और रेल यातायात मुकम्मल तौर पर ठप्प है। लोग अपने घरों में बैठे हुए हैं। दूसरे तरफ़ किसानों की तरफ से अलग -अलग स्थानों पर धरने लगाए जा रहे हैं, जिस सदका किसानों ने रोश प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है।मिली जानकारी अनुसार प्रातःकाल छह बजे से ही किसानों ने एकत्रित हो कर अमृतसर जम्मू रेल यातायात ठप्प कर दी है। साथ ही नेसनल हाईवे पर भी अलग -अलग स्थानों पर धरने लगा दिए। गुरदासपुर शहर के बाज़ार मुकम्मल तौर पर बंद हैं। जो लोग सड़कें पर आ जा रहे हैं, किसानों की तरफ से उन को भी अपील की जा रही है कि आज सभी कामकाज छोड़ कर देश को बचाने के लिए किसानों की तरफ से किये जा रहे रोश प्रदर्शनों में हिस्सा लें।