अम्बाला, 06 मार्च (जगदीप सिंह )- सतयुग दर्शन चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा सैनिक विहार जंडली गुरुद्वारा साहिब में लगाया गया था मैडीकल कैम्प में सभी लोगों की जांच निशुल्क की गई आंखों की दवाओं का वितरण बिल्कुल मुफ्त किया गया साथ में चश्मे भी बाजार रेट से कम मोल पर दिये गए जरूरत मंद लोगों को चश्मे मुफ्त में दिये गए अधिकारियों ने बताया कि कैम्प की कामयाबी के देखते हुए अब पूरे शहर में कैम्प का आयोजन समय समय पर किया जाएगा ओर मोतियों बिंद के कुछ लोगों के ऑपरेशन मुफ्त ओर अन्य के चेरिटेबल रेट पर होंगे कैम्प में डॉक्टरों की टीम ने बड़ी ही गहनता से लोगों की जांच की ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।