चंडीगढ़, 7 दिसंबर (हरमिंदर सिंह नागपाल)-आम आदमी पार्टी ने दमनप्रीत सिंह बादल को वार्ड नंबर 17 से पर्तयाशी घोषित किया है अंतिम दिन दमनप्रीत सिंह बादल आब्जर्वर नरेश अग्रवाल व ,आप पार्टी के चंडीगढ़ के अध्यक्ष प्रैम गर्ग, शास्त्री मार्केट के अध्यक्ष जसविंदर सिंह नागपाल व भारी संख्या में अपने समर्थकों के साथ सैक्टर 42 में निर्वाचन अधिकारी तेजदीप सिंह सैणी के पास कागज जमा करवा कर आऐ
