(सुभाष भारती): कैप्टन सरकार ने दिल्ली सरकार के पदचिन्हों पर चलते हुए घरेलू बिजली दरों में मामूली कटौती करके पंजाब की जनता को कुछ राहत प्रदान करने की कोशिश की है। विरोधियों का कहना है कि पंजाब की कैप्टन सरकार का साढ़े चार वर्ष का समय बीत चुका है और चुनावी वर्ष के दौरान बिजली बिलों में कटौती अगामी 2022 के चुनावों में पंजाब की जनता से वोट बटोरने के लिए चुनावी स्टंट खेला है और इन साढ़े चार वर्षों में अनेकों बार राज्य सरकार ने बिजली दरों में वृद्धि करके आम जनता की जेब पर बोझ डाला है।
सरकार ने राज्य की जनता से घिनौना मजाक किया – खडिय़ाल
शिरोमणि अकाली दल के स्पोक्सपर्सन व कोर कमेटी सदस्य विनरजीत सिंह खडिय़ाल ने कहा कि कैप्टन सरकार ने 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए मात्र 50 पैसे से एक रुपये बिजली दर में कटौती की है लेकिन यह कटौती ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। यह भी जानकारी होना जरूरी है कि राज्य सरकार ने पिछले साढ़े चार वर्षों में कई बार बिजली दरों में वृद्धि करके जनता पर आर्थिक बोझ डाला है तथा हाल ही में राज्य सरकार द्वारा बिजली दरों में नामात्र कटौती करना राज्य की जनता के साथ भद्दा मजाक है तथा सरकार अपने कार्यकाल के अंतिम वर्ष में लोगों के जख्मों पर मरहम लगाने का प्रयास किया है लेकिन राज्य की जनता सरकार की चालों को बाखूबी समझती है।
दिल्ली सरकार की भांति मिले मुफ्त बिजली – जवंधा
आम आदमी पार्टी के सरगर्म नेता डा. गुनिन्द्रजीत सिंह जवंधा ने कहा कि दिल्ली सरकार की भांति पंजाब में कांग्रेस सरकार लोगों को मुफ्त बिजली मुहैया करवाए, ताकि राज्य की जनता को कुछ राहत मिल सके लेकिन सरकार अब नामात्र कटौती करके जनता को लुभाने में जुटी है तथा पंजाब सरकार द्वारा बिजली दरों में कटौती करना महज ड्रामा है, क्योंकि पिछले वर्षों दौरान सरकार ने बिजली बिलों के रूप में जनता के खून पसीने की कमाई वसूली है।
लोगों से सरकार ने किया भद्दा मजाक – बांसल
भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शंकर बांसल ने कहा कि पंजाब सरकार चार वर्ष बिजली मूल्य बढ़ाकर पांचवे व आखिरी वर्ष पंजाब को सुविधाएं देने का ड्रामा कर रही है और सरकार ने एक रुपये सौ यूनिट तक व पच्चास पैसे तीन सौ यूनिट तक घटाकर लोगों से भद्दा मजाक किया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 में पंजाब सरकार द्वारा बिजली उपभोक्ताओं से 1423 करोड़ रूपये कोल वाशिंग चार्जेस वसूल किए थे जिससे साबित होता है कि कांग्रेस सरकार जनता व राज्य विरोधी है तथा सरकार को इसका परिणाम आने वाली विधान सभा में भुगतना होगा।
कांग्रेस हर फ्रंट पर हुई फेल – गुप्ता
भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विनोद गुप्ता ने कहा कि पंजाब सरकार बिजली दरों में मामूली कटौती करके लोगों को बेवकूफ बना रही है, कांग्रेस को लगता है कि चुनावी वर्ष में भी पहले की तरह जनता को लुभाकर व सपने दिखाकर दूसरी बार राज्य की सत्ता हासिल कर लेगी, परन्तु ऐसा होने वाला नहीं है। पंजाब की जनता पूरी तरह से जाग चुकी है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह की सरकार हर फ्रंट पर फेल साबित हुई है तथा सरकार के कार्यकाल में किसी वर्ग को भी राहत नहीं मिली और राज्य की जनता अगामी चुनावों में सरकार को सबक सिखाने के लिए तत्पर है।