गुरसराय,झांसी( डा पुष्पेंद्र सिंह चौहान)-जे.एन. महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम द्वितीय तृतीय के स्वयंसेवकों ने आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता शपथ ग्रहण की इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी(रा.से.यो.) डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि राष्ट्र के उत्थान का भाव यदि हमारे मन मस्तिष्क में होगा तो हम जाति, धर्म, क्षेत्र, भाषा अथवा किसी भी प्रलोभन से ऊपर उठकर मतदान कर पाएंगे। इसलिए हम सभी का नैतिक कर्तव्य है कि हम अधिक से अधिक मतदान करें और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करें मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रवक्ता जय सिंह ने सभी से अपील की कि मतदान अवश्य करने जाएं । टोली नायक पलक रायकवार मोहिनी कुशवाहा अनीता ने सभी को मतदाता शपथ दिलाई।इस अवसर पर कार्यक्रम में डॉक्टर अखिलेश विक्रम अनूप अवस्थी शोभा दुबे कृष्ण कुमार राम नरेश यादव शिवम दुबे जगदेव सिंह दर्शन पटेल चंद्र भूषण पटेल राजीव घोष सहित समस्त स्वयंसेवक उपस्थित रहे।