अम्बाला :- रीना सिंगला राष्ट्रीय महिला परिषद अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद अम्बाला अध्यक्षा ने प्रेस नोट जारी ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक व अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदुत्व की एकमात्र आवाज़, माँ भारती के वीर शेर, धर्म जागरण के सूत्रधार, हिंदुत्व की महानतम विभूति, जनप्रिय नेता, हमारे प्रेरणा स्रोत , हिन्दू हृदय सम्राट, पिता तुल्य, परम आदरणीय, परम पूज्य, परम श्रद्धेय के नेतृत्व में
राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे व देश की आंतरिक सुरक्षा में कार्यरत अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल, राष्ट्रीय महिला परिषद जिला अंबाला में राष्ट्र विरोधी ताकतों के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया और हुंकार लगाई गई कि यह बर्दाश्त नहीं होगा कि राष्ट्र विरोधी ताकत विदेश में बैठकर खालिस्तान एजेंडा संचालक पुन्नू धमकी दे कि वह 29 अप्रैल को अंबाला उपायुक्त कार्यलय पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के विरोध में खालिस्तान का झंडा फेहरायेगा। इसका देश का प्रत्येक नागरिक जोरदार विरोध कर रहा है. जिस तिरंगे एवं वतन की सुरक्षा के लिए हजारों क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहुति दी, हम उस देश की आन, बान, शान पर कोई भी अभद्र टिप्पणी या अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। डॉ तोगड़िया ने कहा कि हम प्रशासन से मांग करते हैं कि इस प्रकार की विकृत प्रवृत्ति की मानसिकता रखने वाले देशद्रोहियों के कारण हमारे अंबाला शहर के साथ-साथ आसपास के कई जिलों और राज्यों में तनाव का माहौल बना हुआ है, यहां की शांति भंग ना हो और यहां का आपसी भाईचारा खराब ना हो, इसलिए हमारा संगठन नहीं चाहता कि हम कानून अपने हाथ में ले लें परतु हमारे शहर और देश का माहौल भी खराब ना होने देंगे। राष्ट्रहित में हमारा कार्य सदैव अनुशासित व सभ्य रूप से प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करना है, आगे भी करते रहेंगे। कृपया कर ऐसी आतंकी प्रवृत्ति वाले लोगों को के संगठनों पर सरकार व प्रशासन पूर्णतया प्रतिबंध लगाए। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील है. इनकी गतिविधियां देश के युवाओं में अशांति प्रकट कर रही हैं. हिंदू सिखों के बीच विवाद कराने के प्रयास हैं. देश भर में भी तनाव का माहौल है. आतंकी संगठनों द्वारा युवाओं को गलत दिशा दिखाई जा रही है, जिससे देश के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में दंगा कराने का प्रयास किया जा रहा है, देश की अखंडता को खतरा है, अंबाला के लिए जिस प्रकार की यह खालिस्तानी वीडियो वायरल करते हैं, इनकी व उनके समर्थकों की तत्काल जांच हो और उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही हो ताकि तिरंगे को गिराने व देश को तोड़ना तो दूर, उसकी तरफ कोई आंख भी ना उठा सके. यह आतंकी जिस भाषा में समझेगा उसी भाषा में जवाब देना चाहिए।
