छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)- अन्य सामाजिक संगठनों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर SDM अतुल सिंह के स्थानांतरण की मांग की। ज्ञापन में बताया कि जिले की अमरवाड़ा तहसील क्षेत्र में कार्यरत SDM अभिषेक सराफ के खिलाफ वहाँ के अधिवक्ताओ ने विरोध प्रदर्शन कर राजस्व न्यायालय का बहिष्कार प्रारंभ किया। स्थिति चिंताजनक है । छिंदवाड़ा SDM अतुल सिंह योग्य एवं अनुभवी व्यक्तित्व के धनी है । मामला सेटल करने में माहिर हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें अमरवाड़ा भेजा जाना उचित है। वैसे भी अतुल सिंह को यहाँ लगभग 3 वर्ष हो चुके हैं। सरकारी नियमानुसार किसी व्यक्ति को एक जगह 3 वर्ष से अधिक रखना उचित नहीं है। वैसे छिंदवाड़ा SDM का पद किसी भी अधिकारी के लिए बहुत ही सुखद नौकरी का काम होता है। वो छिंदवाड़ा छोड़ना ही नही चाहता। उदाहरण स्वरूप आज से कुछ वर्ष पहले एक तहसीलदार हुआ करते थे आशाराम मेश्राम , जो ST/SC की राजनीति करने में माहिर थे। प्रमोशन पर मंत्रालय से अच्छी बड़ी सिफारिश लेकर छिंदवाड़ा SDM बनने आये थे। उनकी कार्यप्रणाली से तत्कालीन कलेक्टर को अवगत कराया गया था। तब जिला कलेक्टर ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए उन्हें पांढुरना का SDM बनाया था। फिर संयुक्त कलेक्टर बनाकर कलेक्ट्रेट में बैठा दिया था। फिर वो दुबारा बालाघाट चले गए। बाद में किसी एक प्रकरण में सस्पेंड हो गए। एक SDM और थे नमः शिवाय अरजरिया , जिन्होंने 3 साल तक सुखद अनुभव के साथ नौकरी की। बाद में जबलपुर गए। लेकिन जबलपुर में श्रीमान जी को मजा नहीं आया। फिर उच्च सिफारिश लेकर छिंदवाड़ा आये। उनकी विवादित गतिविधियों से जिला वाकिफ़ था। जिला कलेक्टर ने उन्हें परासिया का SDM बनाया। फिर उनका मन नहीं लगा। उन्होंने स्थानांतरण करवा लिया। वैसे अतुल सिंह का कार्यकाल बहुत अच्छा है। 1-2 अन्य अन्य राज्य के नेताओं के मामले को छोड़कर ज्यादा विवादित नहीं रहे। माननीय मुख्यमंत्री से प्रार्थना है कि जिले से अन्यंत्र भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर, भिंड, मुरैना जैसे बड़े शहरो में स्थान्तरण करने की कृपा करें क्योंकि अतुल सिंह योग्य अधिकारी है। ज्ञापन देते समय शिक्षाविद विशाल चवुत्रे, आधुनिक चिंतक हरशुल रघुवंशी, पवार समाज के प्रमुख हेमराज पटले, साहू समाज के ओमप्रकाश साहू, राष्ट्रीय बजरंग दल के नितेश साहू, कलार समाज के सुजीत सूर्यवंशी, कुनबी समाज के अंकित ठाकरे, युवा सेवा संघ के नितिन दोईफोड़े, आई. टी. सेल प्रभारी भूपेश पहाड़े उपस्थित थे।