छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)- श्री शक्ति ट्रस्ट एवं सँस्कृत पुस्तकोन्नति सभा द्वारा सन्चालित संत श्री आशारामजी आश्रम खजरी द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी आदिवासी , अति गरीब , पिछड़े क्षेत्रों में दीपावली पर्व पर जरूरतमंदों को कम्बल , वस्त्र , मिठाई , अनाज , दीपक , तेल बाती एवं अन्य सामग्री भेंट की । जिले भर में जगह जगह यह आयोजन सम्पन्न हुए । श्री योग वेदांत सेवा समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई ने बताया कि यह समिति की गत 25 वर्षों की सेवा है । परम् पूज्य संत श्री आशारामजी बापू की प्रेरणा से यह आयोजन देशभर में जारी है । जिसमे करोड़ो करोड़ो लोग लाभान्वित हो रहे है ।इस वर्ष हम लोगों ने जुन्नारदेव विकासखण्ड के पाताल कोट क्षेत्र , बिछुआ विकासखण्ड के कपूरखेड़ा , चौरई विकासखण्ड के खापा कलां सौंसर विकासखण्ड के सलैया खुर्द,परासिया विकास खण्ड के देवरी, छिंदवाड़ा विकासखण्ड के खजरी के आसपास के सैकड़ों ग्रामों के हजारों परिवार को जरूरत की सामग्री भेंट की । विकासखण्ड स्तर की सभी समितियों को 50 -50 गावों की जिम्मेदारी सौंपी गई थी । सभी को कम्बल वस्त्र , अनाज , मिठाई , तेल , दीपक बाती , सत्साहित्य और भोजन प्रसादी भेंट की । जिले में 3 लाख साधक है सभी लोग भण्डारे की सेवा में शामिल ना हो पाए तो आसपास के गरीब गुरवो को चिन्हित कर उनको कुछ ना कुछ भेंट देकर ही दीपावली पर्व मनाए ।जगह – जगह साध्वी बहनों के सत्संग भी सम्पन्न हुए । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला भाजपा अध्यक्ष विवेक ( बंटी ) साहू , पार्षद बंटी उइके , जिला पंचायत सदस्य ललिता विलास घोंघे , लिंगा ग्राम के सरपंच रूपेश कराड़े एवं अन्य सरपंच गणों ने उपस्थित दर्ज की। जिले भर में हुए आयोजन में लगभग 6 लाख से अधिक जरूरतमंद लाभान्वित होने की खबर है । यह आयोजन दीपावली पर्व के अंत तक जारी रहेंगे । इस दैवीय कार्य में साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , खजरी आश्रम के जयराम भाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक डोईफोड़े , विशाल चवुत्रे , हरीश मक्कड़ , सुजीत सूर्यवंशी ,जी एम डोंगरे , गेंद राव कराडे, महिला समिति की सुमन डोईफोड़े , छाया सूर्यवंशी ,विमल शेरके , दीपा डोडानी , आदि ने अपनी-अपनी सेवाएं दीं। उक्त जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी भगवानदीन साहू ने दी ।