– संगरूर जिले में 222 ने वापस लिए नामांकन
(सुभाष भारती): संगरूर जिले की 7 नगर कौंसिल व 1 नगर पंचायत चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन पत्र वापस लेने की प्रक्रिया के बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी अलॉट कर दिए गए हैं। मुख्य पार्टियां अपने पार्टी चुनाव चिन्ह पर ही चुनाव लड़ रही है जबकि आजाद उम्मीदवारों को अलग-अलग चुनाव चिन्ह अलॉट किए गए हैं। ऐसे में अब आने वाले दिनों में उम्मीदवार अपने-अपने चुनाव चिन्ह के साथ नजर आएंगे लेकिन नगर कौंसिल हाउस में पहुंचने की राह उम्मीदवारों के लिए आसान नहीं होगी, क्योंकि जिले में 150 वार्ड के लिए 624 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। शुक्रवार को 222 उम्मीदवारों की ओर से अपने नामांकन पत्र वापिस लिए गए हैं जिसमें सुनाम में 53, लौंगोवाल में 18, लहरा 29, अहमदगढ़ 36, धूरी 42, भवानीगढ़ 24, मालेरकोटला 04 और नगर पंचायत अमरगढ़ में 16 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस लिए है। सत्ता पक्ष कांग्रेस पार्टी की ओर से सभी 150 वार्ड के लिए चुनाव लड़ा जा रहा है। 14 फरवरी को जिले के मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।
बरनाला में 41 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए, भदौड़ में 53 मैदान में
बरनाला जिले में कुल 4 नगर कौंसिल में अब 257 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। नगर कौंसिल बरनाला की 31 वार्डों पर कुल 148 प्रत्याशी, तपा के 15 वार्डों में कुल 40 प्रत्याशी, भदौड़ में 15 वार्डों में 45 प्रत्याशी व धनौला के 15 वार्डों में कुल 53 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। नामांकन वापसी के आखिरी दिन कुल 41 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस लिये। डिप्टी कमिश्नर तेज प्रताप सिंह फुलका ने बताया कि कोड ऑफ कंडक्ट के तहत सभी प्रत्याशियों को गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं।
नगर कौंसिल बरनाला में कांग्रेस पार्टी ने 31 वार्डों में सबसे ज्यादा 28 प्रत्याशी खड़े किए हैं। संघेड़ा में पड़ती 3 सीटों पर स्थानीय निवासियों ने किसी भी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर प्रत्याशी न खड़े होने का मता पास किया था जिसके चलते वह सीटें उन्होंने छोड़ दी हैं। वहीं आम आदमी पार्टी ने कुल 22 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं। उनके 1 उम्मीदवार का नामांकन रद्द हो गया, जबकि अकाली दल की तरफ से 17 प्रत्याशी चुनाव चिन्ह पर लड़ रहे हैं और अकाली दल के भी एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया है, वहीं भाजपा के कुल 13 प्रत्याशी पार्टी चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे हैं जबकि भाजपा के दो बड़े नेता इस बार आजाद तौर पर चुनाव मैदान में हैं।
भवानीगढ़ में आजाद उम्मीदवार के तौर पर खड़े दंपति ने एसडीएम दफ्तर के सामने किया प्रदर्शन
भवानीगढ़ में वार्ड नंबर 5 और 15 में आजाद उम्मीदवार के तौर पर खड़े पति-पत्नी की ओर से अपने समर्थकों के साथ एसडीएम दफ्तर के सामने रोष प्रदर्शन किया। दंपति का आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारियों ने धोखे से नामांकन वापस करने के अंग्रेजी फार्म पर हस्ताक्षर करवा लिए। वहीं आम आदमी पार्टी की नेता नरिंदर कौर भराज ने भी उम्मीदवारों के प्रदर्शन में शिरकत की।
वार्ड नंबर 5 से आजाद उम्मीदवार जसविंदर कौर व वार्ड नंबर 15 से आजाद उम्मीदवार चमकौर सिंह ने बताया कि वह पति-पत्नी हैं। वह एसडीएम दफ्तर अपना चुनाव चिन्ह लेने के गए थे, तो दफ्तर के अधिकारियों ने उनसे अंग्रेजी में लिखे हुए फार्म पर हस्ताक्षर करवा लिए थे। जब वह 3 बजे दोबारा वापस आए तो अधिकारियों ने उन्हें कहा कि उन्होंने अपने नामांकन वापस ले लिए हैं, जबकि उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया। उन्होंने कहा कि उनके साथ धोखा हुआ है।
दंपति ने अपनी सहमति से नामांकन वापस लिए – एसडीएम
एसडीएम-कम-रिटर्निंग अधिकारी डॉ. कर्मजीत सिंह का कहना है कि उक्त उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लेने के ही फार्म लिए थे जिसकी जानकारी भी उन्हें दी गई थी। उन्होंने अपनी सहमति व मर्जी के साथ नामांकन वापस लिए हैं तथा प्रशासन की ओर से कोई धोखा नहीं किया गया है।