छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)-श्री योग वेदांत सेवा समिति की बहने गत कई दिनों से पूज्य संत श्री आशारामजी बापू के कुशल स्वास्थ्य और रिहाई के साथ-साथ विश्व के समस्त प्राणियों के कल्याण और कोरोना महामारी की मुक्ति हेतु महामृत्युंजय मंत्र , धर्मराज मंत्र एवं श्री आशारामायण जी का पाठ निरन्तर कर रहीं हैं। कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए जगह-जगह , घर-घर यह आयोजन सम्पन्न हो रहें हैं । इतिहास साक्षी है जब-जब सन्तों पर अत्याचार हुआ है तब-तब प्रकृति ने अपना रौद्र रूप दिखाया है । इस वैश्विक महामारी में ईश्वरीय आराधना भी एक औषधि है । लाखों की संख्या में मन्त्रों का विधिवत जप किया जा रहा है । सभी बहनें अपना गृह कार्य के साथ साथ 100 मालाएं प्रतिदिन कर सभी को प्रेरित कर रही हैं । इसी वजह से देश मे कोरोना की तीसरी लहर का प्रभाव कम है । सभी बहनें ईश्वर से रोजाना प्रार्थना करती हैं कि पूज्य बापूजी के स्वास्थ्य में शीघ्र सुधार हो ,जेल से शीघ्र रिहाई के साथ साथ समस्त प्राणियों का कल्याण हो । सभी ग्रमीण अंचलों के साधक भाई- बहन भी इस सेवा के साथ साथ “मातृ- पितृ पूजन दिवस” की सेवा निरन्तर कर रहें हैं । इस दैवीय कार्य मे दर्शना खट्टर , सुमन दोईफोड़े , डॉ. मीरा पराडकर , विमल शेरके , छाया सूर्यवंशी , करुणेश पाल , शकुंतला कराडे , वनीता सनोडिया , निर्मला पटेल , योगिता पराडकर , कौशल्या कुशवाहा , मीना मेश्राम , कुसुम सूर्यवंशी , डिम्पल पटेल , हेमा पटेल , आदि अपनी सेवाएं दे रहीं हैं।