मऊरानीपुर,झांसी(डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान)-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कानपुर प्रांत जिला झांसी मऊरानीपुर इकाई द्वारा अग्रसेन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नंदिनी दुबे सरकार विरोधी गतिविधियां हमेशा से करती आ रही हैं और आज भी सरकार के विरोध में काम कर रही हैं सरकार द्वारा छात्रों को लैपटॉप एवं टेबलेट मुफ्त वितरित किए जाने वाली योजना में उनका कोई सहयोग नहीं मिल रहा है एवं उनका कहना है कि सरकार जो फॉर्म जमा करा रही है कॉलेज प्रशासन इन फॉर्म को जमा नहीं करेगा नंदिनी दुबे मुर्दाबाद ,नंदिनी दुबे हाय हाय इस मौके पर मोहित कुशवाहा ज़िला संयोजक रानू खरे (लाला) प्रांत कार्यकारिणी सदस्य ओर पवन श्रीवास” राहुल खरे” विशाल झा “सुमित विश्वकर्मा “अभिषेक श्रीवास “शिव शंकर गुप्ता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।