पंचकूला,11 मार्च (विजेश शर्मा)-जिला पंचकूला के मोरनी रोड में स्थित मरीना बे क्लब में पंचकूला सीएम फ्लाइंग स्क्वायड द्वारा छापेमारी कर मौके से भारी मात्रा में बिना परमिशन की विदेशी शराब बरामद की है। पंचकूला सीएम फ्लाइंग स्क्वायड की टीम द्वारा गुप्त सूचना पर मोरनी रोड पर स्थित मरीना बे क्लब में छापेमारी की गई तो क्लब के अंदर बने एक तहखाने से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई, और इसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। छापेमारी के बाद पंचकूला एक्साइज विभाग के अधिकारी व चंडीमंदिर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।
पंचकूला सीएम फ्लाइंग स्क्वायड की छापेमारी की अध्यक्षता कर रहे सुरेंद्र कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि मरीना बे क्लब में भारी मात्रा में शराब का स्टॉक रखा हुआ है और जब वहां पर छापेमारी की गई तो वहां पर मरीना बे के अंदर बने एक तहखाने से भारी मात्रा में बिना परमिशन के विदेशी व अन्य शराब की बोतलें मिली है।
-संयुक्त टीम बनाकर की गई छापेमारी-
इस बारे जानकारी देते हुए जांच अधिकारी ने बताया कि करीब 2:00 बजे मोरनी रोड पर मेरिनो बे रेस्टोरेंट पर मुख्यमंत्री उड़न दस्ता के उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार की टीम, अरविंद शर्मा, आबकारी निरीक्षक व ऋषि पाल सहायक उपनिरीक्षक थाना चंडीमंदिर द्वारा इस संयुक्त रेड को किया गया । उन्होंने बताया कि रेड के दौरान क्लब के प्रांगण में लगे काउंटर के अंदर बेसमेंट में रखी हुई अंग्रेजी शराब वा बियर भिन्न भिन्न मार्का रखी बरामद हुई। जो कुल अंग्रेजी शराब की 161 बोतलें अलग-अलग मार्का की और 68 बियर तथा 5 खुली बोतल बरामद हुई। जिनको उप निरीक्षक भूपेंद्र सिंह थाना चंडीमंदिर के हवाले किया गया । हैरत की बात यह रही कि एक गटर के अंदर यह सभी शराब की बोतल बरामद हुई। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।