पटियाला, (प्रेस की ताकत बयूरो)- पंजाबी यूनिवर्सिटी में अलग अलग अध्यापक यूनियनों की तरफ से मुख्य मंत्री और वित्त मंत्री ख़िलाफ़ रोश प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदरशनकारियें और पुलिस के बीच धक्का -खत्म हुई। फ़िलहाल पुलिस की तरफ से प्रदरशनकारियें को मौके से खदेड़ दिया गया है और मुख्य मंत्री की आमद को ले कर यूनिवर्सिटी के श्री गुरु तेग़ बहादुर हाल में सुरक्षा प्रबंध ओर सख़्त कर दिए गए हैं।