चण्डीगढ़, 27 सितम्बर (शिव नारायण जांगड़ा)- पंजाब मंत्री मंडल की नयी तस्वीर साफ़ होते ही चन्नी सरकार ने मंत्री मंडल की बैठक बुला के लिए है। मुख्य मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी पहली बार सोमवार मतलब 27 सितम्बर को प्रातःकाल 10.30 बजे मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। पंजाब सचिवालय में होने वाली इस बैठक दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।
ख़ास तौर पर मंत्री मंडल की पिछली बैठक में लम्बित मुद्दों पर मोहर लगाई जा सकती है। चन्नी सरकार ने आज बुलाई ‘कैबिनेट’ की बैठक, मिल सकते है विभाग मुख्य मंत्री चन्नी ने मंत्री मंडल की 20 सितम्बर को हुई बैठक में कई फ़ैसले आगे वाली बैठक पर छोड़ दिए थे।
उप मुख्य मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा और ओ. पी. सोनी के साथ चन्नी ने मंत्री मंडली की पहली बैठक में यह भी ऐलान किया था कि गरीबों को सहूलतें देने साथ जुड़े कई अहम फ़ैसलों का आग़ाज़ महात्मा गांधी के जन्मदिन पर किया जायेगा।
मंत्री मंडल की बैठक में अनुसूचित जाति और गरीब वर्ग को 200 यूनिट से 300 यूनिट बिजली मुफ़्त देने पर विचार किया जा सकता है। इस कड़ी में पानी स्पलाई, रेत माइनिंग और वाजिब कीमत पर ज़मीन अलाट जैसे मुद्दों पर विचार हो सकता है।