छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)- संस्कृत पुस्तकौंन्ति सभा द्वारा संचालित सन्त श्री आशारामजी गौशाला द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आम लोगों को गर्मी से राहत दिलाने हेतु प्रति सप्ताह निःशुल्क छाछ का वितरण किया जा रहा है। आयुर्वेद में छाछ एक औषधि है । यह पेट के बहुत सारे रोगों से छुटकारा दिलाता है तथा गर्मी से भी राहत प्रदान करता है । प्रति सप्ताह इस सेवा से लगभग 4 हजार लोग लाभांवित होते हैं । महाशिवरात्रि के पावन पर्व से यह सेवा प्रारंभ की गई है जो गर्मी के अंत तक जारी रहेगी । समिति के साधक छाछ बनाने हेतु देशी गाय का ही दूध उपयोग में लाते हैं । जिलेवासी एवं आम राहगीरों को छाछ सेवा का प्रति सप्ताह इंतजार रहता है। अभी तक 8 सप्ताह में लगभग 32 हजार लोग , श्री राम नवमी पर लगभग 19000 हजार , महाशिवरात्रि पर्व , हनुमानजी प्रकाट्य दिवस के दिन लगभग 20 हजार लोग लाभांवित हो चुके हैं । इस प्रकार लगभग 71 हजार लोग अभी तक इस सेवा से लाभ ले चुके हैं। छाछ सेवा पूरे जिले में चर्चा का विषय है । बुद्धजीवियों का मानना है कि छाछ सेवा के कारण ही जिले में लगभग 44 डिग्री तापमान में भी आम लोग स्वस्थ हैं । इस दैवीय कार्य में साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , खजरी गौशाला के संचालक जयराम भाई , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक दोईफोड़े , सुभाष सुखेजा , महिला समिति की विमल शेरके , डॉ. मीरा पराडकर , छाया सूर्यवंशी , करुणेश पाल , योगिता पराडकर , शकुंतला कराडे , कविता झमनानी , वनीता सनोडिया , कृष्णा राठौड़ , गीता राठौड़ , योगिता राठौर , राखी भोजवानी , आदि का योगदान सराहनीय रहा ।