गुरसरांय, झाँसी(डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान)-जे. एन. मोदी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम द्वितीय तृतीय के संयोजन में आज महारानी लक्ष्मी बाई के जन्मदिवस पर दीपदान का कार्यक्रम भारत माता एवं महारानी लक्ष्मीबाई के चित्र के समक्ष अखंड भारत मानचित्र पर किया गया साथ ही मां भारती का पूजन अर्चन कर एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई वंदे मातरम भारत माता की जय महारानी लक्ष्मीबाई अमर रहे जैसे नारों के साथ यह यात्रा महाविद्यालय से प्रारंभ होकर ब्लॉक स्थित शहीद स्मारक पर समाप्त हुई इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने कहा की स्वाधीनता के 75 में वर्ष में हमें राष्ट्र जागरण हेतु भारत माता का पूजन एवं वंदे मातरम गायन की अलग नगर नगर डगर डगर जगानी है। वरिष्ठ समाजसेवी प्रसिद्ध नारायण ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सबको राष्ट्र जागरण के कार्य में संलग्न हो जाना है महारानी लक्ष्मीबाई का शौर्य पराक्रम हमें आज की नई युवा पीढ़ी में भी जागृत करना है साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में शशिकांत चतुर्वेदी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की महापुरुषों के प्रति कृतज्ञता स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति आदर का भाव पैदा करना अमृत महोत्सव का उद्देश्य है हम सबको महारानी लक्ष्मीबाई के जन्मोत्सव 19 उन नवंबर से लेकर 16 दिसंबर तक भारत माता का पूजन एवं वंदे मातरम गायन की अलख जगाना है। कार्यक्रम में जगदेव सिंह दर्शन पटेल राजीव घोष चंद्रभूषण अमित जी राजा जी प्रवक्ता अनूप अवस्थी जी हरिश्चंद्र नायक वरिष्ठ स्वयंसेवक सत्यम सोनी सुभाष साहू विनय पलक रायकवार मनीषा रूबी मोहिनी काजल अग्रवाल पारस देवरिया रिंकल देवरिया पियूष सेंगर खुशबू प्रियंका जूली नीरज कुमार सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त स्वयंसेवक उपस्थित रहे।