अंबाला :- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने भ्रष्टाचार व बेरोजगारी को लेकर राज्य सरकार पर वार किया है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में सरकार के डंके प्रदेशभर में बज रहे हैं। जबकि बेरोजगारी के मामले में भी राज्य देशभर में टॉप पर है। चोरी,डकैती, लूट व हत्या की खुलेआम वारदातें हो रही हैं। इसी वजह से प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। सैलजा रविवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष एडवोकेट रोहित जैन के आवास पर मीडिया से बातचीत कर रही थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहले कभी ऐसा माहौल नहीं बना था। मगर अब तो विकास के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। यह सरकार न तो सरकारी भर्तियों को ही सिरे चढ़ा पा रही है और न ही वायदे के मुताबिक निजी क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को आरक्षण देने के कानून को लागू कर पा रही है। भर्तियों के नाम पर खुली लूट हो रही है। खुद एससीएस, डीटीपी व नगर निगम के बड़े अधिकारी भ्रष्टाचार में पकड़े जा रहे हैं। इससे साफ जाहिर है कि बिना सुविधा शुल्क दिए कोई काम नहीं हो रहा है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए सैलजा ने कहा कि देश के अन्य राज्यों के मुकाबले हरियाणा बेरोजगारी के मामले में लगातार टॉप पर बना हुआ है। लाखों युवा बेरोजगार सड़कों पर घूम रहे हैं। रोजगार न मिलने की वजह से युवाओं को अपने परिवारों से दूर विदेशों में जाकर रोजगार तलाशना पड़ रहा है। भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार प्रदेश के सुशिक्षित व भोले-भाले युवाओं का भविष्य चौपट करने पर तुली हुई है।
भ्रष्टाचार के अड्डे बन गए निगम
सैलजा ने कहा कि नगर निगम, डीटीपी समेत सभी सरकारी कार्यालय भ्रष्टाचार के अड्डे बन गए हैं। उन्होंने कहा कि अफसर सरेआम सत्ता के संरक्षण में जनता को लूटने का काम कर रहे हैं। कहीं एनडीसी तो कहीं एनओसी के नाम पर प्रदेश की जनता को लूटा जा रहा है। अंबाला में बने चौकों के निर्माण में व्याप्त भ्रष्टाचार पर सैलजा ने कहा कि सरकार को इनकी जांच करवानी चाहिए। जांच में सब गोलमाल उजागर हो जाएगा। पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सरकार चौकों के निर्माण में हुए घोटाले की जांच जानबूझकर नहीं करवा रही है। क्योंकि सरकार को मालूम है कि उनके ही लोगों की गर्दन मामले में फंसेगी।
महंगाई के मुद्दे पर फेल हुई सरकार
कुमारी सैलजा ने कहा कि महंगाई के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। पेट्रोल डीजल के लगातार बढ़ रहे रेटों की वजह से जनता रोने को मजबूर है। घरेलू गैस समेत खाद्य वस्तुओं के बढ़ते दाम भी लोगों के सामने आर्थिक संकट खड़े रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर मुद्दे पर कांग्रेस जनता के साथ खड़ी है। इसी वजह से देशभर में कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों का खुलकर विरोध कर रही है। सैलजा ने कहा कि कांग्रेस कभी भी जनहित के मुद्दों पर चुप नहीं बैठेगी।
कुलपति के बेटे की मृत्यु पर जताया दुख
इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा एमएम यूनिवर्सिटी मुलाना के कुलपति तरसेम गर्ग के बेटे संजीव गर्ग की मृत्यु पर शोक जताने उनके मॉडल टाउन स्थित आवास पर पहुंची थी। यहां उन्होंने पीड़ित परिवार को दुख की इस घड़ी में हर संभव सहयोग देने की बात कही। दुख की इस घड़ी में सैलजा ने भगवान से गर्ग परिवार को हौसला देने की कामना की। इस दौरान वरिष्ठ नेता किरण बाला जैन, तरुण चुघ, बलविंद्र पुनिया, कुलदीप सिंह गुल्लू, पवन अग्रवाल, वेणु अग्रवाल, अशोक बरतिया, सुरजीत सिंह पंजोखरा, हरजीत बब्बल, सचिन पुनिया, रुपचंद, मुकेश शर्मा, जगदीप राणा व अकाश वर्मा भी मौजूद रहे ।