भारत विकास परिषद, महर्षि दयानन्द शाखा, अम्बाला शहर की वर्ष 2079 की प्रथम बोर्ड बैठक का आयोजन कल सांय अम्बाला क्लब में किया गया । इसका आरम्भ वन्दे मातरम के गान से किया गया । सचिव अंकुर गोयल ने गत वर्ष में किये गए सेवाकार्यों का संक्षिप्त विवरण दिया । उन्होंने इस वर्ष कार्यान्वित किये जाने वाले प्रकल्पों का भी उल्लेख किया जिन पर उपस्थित सदस्यों ने अपने-अपने बहुमूल्य सुझाव दिए । इसके उपरांत नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें पूर्व अध्यक्ष राकेश जिन्दल और सचिव अंकुर गोयल इस वर्ष भी इसी सेवा में रत रहेंगे । वर्ष 2079 की कार्यकारिणी में चमन अग्रवाल को कोषाध्यक्ष, प्रियंका अग्रवाल को महिला एवं बाल विकास संयोजिका, किरण छिब्बड़ को उपाध्यक्ष सेवा, विवेक सबलोक को संस्कार, मनोज गर्ग को सम्पर्क, मीना अग्रवाल व राशि अग्रवाल को सहमहिला प्रमुख, श्रीकृष्ण सैनी को प्रैस सचिव, राकेश मक्कड़ को प्रैस सहसचिव, अमित चानना, गौरव गर्ग व दर्पण भोला को सहसचिव, अमित गुप्ता को ऑडिटर, भारती खन्ना, राजिंदर अग्रवाल (हैंडलूम वाले), बृजमोहन मेहता, शैलेंद्र अरोड़ा को व्यवस्था व मुकेश एबट, दिनेशकान्त जिन्दल, विवेक गुप्ता (पेंट वाले), सुभाष जैन को मार्गदर्शक मंडल का कार्यभार सौंपा गया है । मनोज गर्ग द्वारा सुझाव दिया गया कि 18 वर्ष या अधिक के बच्चों को बोर्ड बैठक में भाग लेने की व्यवस्था की जानी चाहिए जिसका श्रीकृष्ण सैनी जी ने यह कह कर समर्थन किया कि यही बच्चे कल के भारत का भविष्य होंगे और इन बैठकों में भाग ले कर वे आवश्यक ज्ञान भी प्राप्त कर सकेंगे । बैठक का समापन राष्ट्रगान से हुआ ।