राजस्थान में जनसेवा की बात जहां आती है तो मारवाड़ उसमें महत्वपूर्ण माना जाता है एसी ही जनसेवा का एक उदाहरण वर्तमान में जय मातादी गु्रप बाड़मेर पेश कर रहा है। पिछले कुछ समय से चल रही तेज गर्मी को ध्यान में रखते हुए बाड़मेर में जय माता दी ग्रुप द्वारा बाड़मेर इंदिरा रसोई के सामने जिला अस्पताल के बाहर जूस का काउंटर लगाकर लोगों को निशुल्क जूस पिलाकर झुलसाती गर्मी में राहत देने का प्रयास किया। निःसंदेह अस्पताल में दूर दराज गांवों के लोग ना जाने कब कब और कितनी दूर से किन हालातों में पहूंचते हैं ऐसे लोगों की सेवा निःसंदेह पुण्य का कार्य है।
वर्तमान में नींबू की इतनी महंगाई के बावजूद भी बाजार में आवागमन करने वाले लोगों को जूस पिलाकर युवाओं ने एक मानवता की मिसाल पेश की है। जयमातादी ग्रुप बाड़मेर द्वारा इस प्रकार के कार्य करने से युवाओं में मानव सेवा करने की जागृति भी उत्पन्न हुई है जय माता दी ग्रुप के सदस्यों का कहना है कि जय माता दी ग्रुप मानव सेवा के हर कार्य को ध्यान में रखता है और कार्य करता है।