बालोतरा: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने क्षेत्र के विभिन्न गावों का दौरा कर ग्रामीण क्षेत्रों में सचालित विद्यालयों में मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बाठिया ने असाड़ा, टापरा व जागसा गावो की स्कूलों में शिक्षकों सहित बच्चों को मास्क व सेनेटाइजर वितरित कर कोरोनो के बचाव के बारे में जानकारी दी। बांठिया ने राजकीय उच्चप्राथमिक विद्यालय पोशाल नगर में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना की लहर में जागरूकता की जरूरत है। बांठिया ने छात्रों से घर से स्कूल के लिए आने पर हमेशा मास्क पहनने, स्कूल में उचित दूरी बनाए रखने एवम साबुन से हाथ धोने के साथ ही सेनेटाइजर का उपयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बचाव ही उपचार है। विद्यालय प्रधानाध्यापक दिव्या सोनी ने बांठिया का आभार जताते हुए कहा कि कोरोना की लहर में गणपत बांठिया स्कूली छात्रों की सुरक्षा के लिए विशेष रूप से सक्रिय है। कोरोना की शुरुवात के साथ ही ट्रस्ट की ओर से हमेशा छत्र-छात्राओं के लिए मास्क व सेनेटाइजर दिए गए है। इस दौरान शिक्षक शैतान सिंह सोलंकी, राजबाला जाखड़, सरोज झांझड़िया,रजनी वर्मा आदि मौजूद रहे।
बांठिया ने राजस्थान सरकार से ग्रामीण क्षेत्रों की स्कूले कोरोनो की तीसरी लहर के कम नही होने तक अविलंब बन्द करने की मांग:-
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बांठिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की स्कूलों को कोरोना की तीसरी लहर के बावजूद सरकार द्वारा बन्द नही करने पर सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है। उन्होंने ने कहा कि ऐसी स्थिति में स्कूले सचालित किए जाने पर से छात्र व छात्राओं के कोरोना के सक्रमण की चपेट में आने का खतरा बढ़ जाएगा। कई ग्रामीण क्षेत्रों में सचालित स्कूलों में अध्यापक कोरोना पॉजिटिव आने की खबरे आ रही है। उन्होंने ने बताया कि अनेको शिक्षक शहरी क्षेत्रों से स्कूल आते है जबकि शहर की स्कूलों को सरकार ने बन्द कर रखी है। लेकिन शिक्षक तो शहर से घरों से विद्यालय आएगे सरकार की दोहरी नीति गैर वाजिब लग रही है। बांठिया ने बताया कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों की स्कूलों को बंद नही करना सरकार व जिला प्रशासन की घोर लापरवाही है।इसके लिए बाठिया ने भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष व विधानसभा के प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया को भी अवगत कराया।
