भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बांठिया ने शुक्रवार को पचपदरा विधान सभा के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया । इस दौरान बांठिया ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना व जल्द से जल्द निस्तारण करवाने का विश्वास दिलाया । भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बांठिया ने क्षेत्र के वरिया, जमण की ढाणी, सरली,
कितपाल सहित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया । इस दौरान अनेको जगह पर बांठिया का स्वागत किया गया । ग्रामीणों ने भी क्षेत्र की समस्याओं से
अवगत कराया । इस दौरान बांठिया ने कहा कि प्रसाशन गॉवो व शहरों के संग अभियान में जनता की समस्याओं से जुड़े काम नही हो पा रहे है । क्षेत्र में कानून व्यवस्था लाचार है आये दिन चोरियों की वारदातें हो रही है । उन्होंने ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार तीन साल को सुशासन बता रही है । जबकि कांग्रेस वादे पूरे नही किए है । कांग्रेस के तीन साल का समय अधिकतम अंतर कलह व सरकार बचाने में लगा है । इस दौरान अनेक लोग बाठिया के साथ रहे।