अंबाला :- पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के बाद बढ़ती महंगाई पर अब कांग्रेस ने हल्ला बोला है । शुक्रवार को कांग्रेस की ओर से बढ़ते पेट्रोल डीजल व घरेलू गैस के दामों को लेकर शहर में रोष मार्च निकाला । इस दौरान केंद्र व राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। रोष मार्च की अगुवाई मुलाना के विधायक वरुण मुलाना, पूर्व सीपीएस. राम किशन गुज्जर, प्रदेश कोषाध्यक्ष रोहित जैन ने की थी। रोष मार्च के दौरान पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की निरंतर बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पीपे बजाते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला । सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता गगनभेदी नारे लगाते हुए उपायुक्त के कार्यालय में पहुंचे जहां पर उन्होंने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोंपा ! इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं का गुस्सा चरम पर था । अधिवक्ताओं ने भी कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन में पूरा सहयोग दिया। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है। बढ़ती महंगाई को रोकने में सरकार की विफलता सबके सामने हैं। रोष यात्रा में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का जोश/उत्साह देखने लायक था। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार से तुरंत बढ़ती कीमतों को वापिस लेने की मांग की। कांग्रेसी गगनभेदी नारे लगाते हुए राहगीरों को भी जागरुक करते रहे।
कांग्रेस ने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा ! देश की सबसे पुरानी पार्टी ने कटाक्ष किया कि अब ईंधन के दाम पर लगा ‘लॉकडाउन’ हट गया है तथा सरकार कीमतों का लगातार ‘विकास’ करेगी. पूर्व सीपीएस राम किशन गुज्जर ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा पेट्रोल-डीजल के बाद अब रसोई गैस की कीमतों में 50 रुपये की एकमुश्त बढ़ोतरी आम जनता पर भाजपा सरकार का बड़ा प्रहार है। सरकार द्वारा निर्मित यह महंगाई हमारे देश को आर्थिक बदहाली की ओर धकेल रही है। आम जनता की थाली को यह ‘महंगाई जीवी’ सरकार खाली करने पर आमादा है। वर्ष 2014-15 से वर्ष 2021-22 तक आठ वर्षों की अवधि के बीच, केंद्रीय भाजपा सरकार ने बार-बार पेट्रोल और डीजल पर करों में वृद्धि करके जनता की गाढ़ी कमाई से आठ साल में 26 लाख करोड़ रुपए वसूले हैं। भारत के लोगों को धोखा देने और उनकी मेहनत की कमाई से लूट होने का सबसे बड़ा सबूत इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले आठ साल में कच्चे तेल की कीमतें यूपीए सरकार के शासन की तुलना में बहुत कम रही हैं लेकिन डीजल और पेट्रोल की कीमतें यूपीए सरकार की दरों की तुलना में बहुत अधिक हैं।
विधायक वरुण मुलाना ने भाजपा सरकार पर हल्ला बोलते हुए कहा भाजपा की जीत के साथ मोदी जी द्वारा लाए “महंगे दिन” वापस आ गए हैं जिन पर चुनावों तक अल्पविराम था। भाजपा सरकार ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में “चुनाव जिताओ और होली पर मुफ़्त गैस सिलेंडर पाओ” जैसे झूठे वादों पर जीत दर्ज करते ही पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में कमरतोड़ इजाफा कर जनता का जीना दुभर कर दिया है। अभी तो राज्य सरकारों का गठन भी नहीं हुआ है और भाजपा ने महंगाई के साथ फ़िर से गठजोड़ कर लिया है। यह कहने में भी कोई अतिश्योक्ति नहीं कि भाजपा की जीत के साथ अहंकार, निरंकुशता और महंगे दिन आते हैं। उन्होंने कहा यदि यूपीए और भाजपा सरकारों द्वारा पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की अंडर रिकवरी और एक्साइज ड्यूटी वसूली को देखा जाए, तो साफ ज़ाहिर होता है कि यूपीए सरकार महंगे अंतर्राष्ट्रीय मूल्य पर एलपीजी खरीदकर देश के ग्राहकों को सब्सिडी देकर आज से आधे दामों पर देती थी, इसी प्रकार पेट्रोल और डीजल पर भी जनता पर कम टैक्स लगाकर कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय मूल्यों पर अंडर रिकवरी, यानि मूल्यों से बहुत कम वसूला जाता था।
प्रदेश कोषाध्यक्ष रोहित जैन ने बताया की इस ज्ञापन द्वारा हरियाणा के महामहिम महोदय को प्रार्थना की गई है की हम सभी कांग्रेसजन आपका ध्यान केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में की गई बेतहाशा वृद्धि की ओर दिलाना चाहते है। जैन ने रोष प्रकट करते हुए कहा भाजपाई जीत के साथ मोदी जी द्वारा लाए गये “महंगे दिन” वापस आ गए हैं। करीब तीन महीने के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी की पहली किश्त ने फ़िर से जनता का जीना हराम कर दिया है। चुनावों के तुरंत बाद भाजपा सरकार ने जनता को राहत देने की बजाय उस पर महंगाई का बोझ डाल दिया। भाजपा के शासन में चाहे साग सब्जी हो या सिलेंडर उनके दाम आसमान को छू रहे हैं ! अब भाजपाई कोई आवाज नहीं उठाते हैं और जो आवाज उठाते हैं उसको वे देशद्रोही बताते हैं ! भाजपाई मोदी सरकार के विकास का ये हाल है कि अगर किसी दिन पेट्रोल-डीज़ल के दाम ना बढ़ें तो ज़्यादा बड़ी ख़बर बन जाती है!
आम लोगों की जिंदगी से लेकर देश की अर्थव्यस्था की रफ्तार तक पेट्रोल-डीजल पर निर्भर है, लेकिन इन दिनों जिस तरह से इसकी कीमतें लगातार बढ़ रही हैं।उससे लोगों के घर का बजट बिगड़ गया है। पूरे देश में पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। इसका सबसे ज्यादा असर गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों पर पड़ा है। खासकर दोपहिया और चारपहिया वाहन चलाने वालों को अब गाड़ी चलाने के लिए कई बार सोचना पड़ेगा।
कांग्रेस पार्टी ने महामहिम महोदय से अनरोध करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार को हिदायतें जारी करें कि पेट्रोल, डीजल और गैस सिलेंडर की कीमतों को कांग्रेस-यूपीए सरकार की दरों पर लाया जाए ताकि लोगों को इस महंगाई के दौर में कुछ राहत मिल सके।
इस अवसर पर पूर्व विधायक जसबीर मल्लौर, वेणु अग्रवाल, तरुण चुघ, बलविंदर सिंह पुनिया, पार्षद मिथुन वर्मा ,परविंदर परी ,कांग्रेस सेवादल प्रधान कुलदीप सिंह गुल्लू, दविंदर बजाज, श्री अर्जुन धीमान, पूर्व पार्षद देवराज,पूर्व पार्षद सतीश सैनी, पवन अग्रवाल, ख़ुशबीर वालिया, किरन राणा, हरजीत बब्बलरविंदर प्रजापत, सतपाल मलिक, रूपचंद, राहुल अग्रवाल, जतिंद्र पाल सोढ़ी, नरिंदर पाली, सोमा जी, दरबारा सिंह लोटा, सचिन पुनिया, संजीव फौजी, जंडली मस्जिद प्रधान आरिफ, अधिवक्ता दीपक मेहता, अधिवक्ता नरिंदर सांगवान, अधिवक्ता अनिका शुक्ला, अधिवक्ता दविंद्र शर्मा, अधिवक्ता आदित्य कपूर, अधिवक्ता अनमोल सैनी, अधिवक्ता अधिवक्ता अधिवक्ता डी. के. गोयल, , देवी दयाल शर्मा अधिवक्ता शुभम मल्होत्रा, अधिवक्ता शुभम, अधिवक्ता शुभम अग्रवाल, अधिवक्ता रजत शर्मा, अधिवक्ता राजीव वालिया , अधिवक्ता विनोद वालिया, अधिवक्ता गुरतेज अंटाल, अधिवक्ता अनमोल सैनी, जसपाल सिंह पाली, महिला कांग्रेस प्रधान रश्मि शर्मा, सुरजीत पंजोखरा, हरीश चंदर, दीपक कुमार चौधरी, डॉक्टर वेद वर्मा, गुलशन डकौत, बाबु राम पवार, रवि गोगलिया, गुरजीत सिंह, अवतार तुरका, संजीव ओबेरॉय, सनी ढिल्लों, विक्की चौहान, ऍस. के. गुप्ता, तरंनदीप पुनिया जंडली, विपिन गर्ग,कश्मीरी लाल, ललित अरोरा, मुन्ना जंडली, प्रदीप कुमार, प्रमोद जी, अशोक बरतिया, सुषमा चौधरी, दुष्यंत चौहान, सुधीर जैसवाल, गुर्विदर बेरखेडी, गोरी शर्मा, सनी चानना आदि साथियों सहित मोजूद थे !
