लखनऊ(विशाल वर्मा)-गत 27 सितंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की शुरुआत की गई इसके अंतर्गत केंद्र सरकार के सभी स्वास्थ्य केंद्रों को डिजिटल माध्यम से आपस में जोड़ा जाएगा इस व्यवस्था के प्रभावी होने पर सभी संबद्ध स्वास्थ्य केंद्रों में होने वाले कार्यों का विवरण एक क्लिक में उपलब्ध होगा केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इसे लेकर केंद्र सरकार के सभी विभागों के सचिवों और अस्पतालों के निदेशकों को पत्र लिखा है। इस व्यवस्था के तहत अस्पतालों और मरीजों का डिजिटल रिकॉर्ड रखने के लिए एनआईसी (राष्ट्रीय सूचना केंद्र) ने ‘ई सुश्रुत’ नाम का एक सॉफ्टवेयर तैयार किया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के डॉ. प्रवीण गेडान को इसका मिशन निदेशक नियुक्त किया गया है।