अम्बाला,11 मार्च(जगदीप सिंह)- रीना सिंगला अम्बाला अध्यक्षा राष्ट्रीय महिला परिषद अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि अंबाला जिला बार एसोसिएशन के नए ऑफिस के शुभारंभ पर रामानंद प्रांत संगठन मंत्री हरियाणा एवं पंजाब अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद भी पहुंचे. अम्बाला बार एसोसिएशन के प्रधान अधिवक्ता दलजीत सिंह दानीपुर और गुरप्रीत सिंह अंटाल प्रेसिडेंट मन्नत रियल हेल्प फाउंडेशन अंबाला ने फूल देकर उनका स्वागत व सम्मान किया. इस अवसर पर प्रदीप सिंगला अध्यक्ष अंबाला महानगर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं बहन सिंगला जिला अध्यक्षा राष्ट्रीय महिला परिषद अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद भी उपस्थित रहे. रीना सिंगला ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद् का सबसे पहला संकल्प भारत माता की रक्षा है एवम मातृ शक्ति की सुरक्षा एवम सम्मान है. ओजस्विनी और राष्ट्रीय महिला परिषद् के अंतर्गत बहनों को आत्मसम्मान से जीना सिखाया जाता है. स्कूल, कॉलेज और नौकरी पर जाने वाली बहनों को स्वयं को सुरक्षित कैसे रखा जाए, इसका प्रशिक्षण दिया जाता है. महिलाओं को महिला अधिकारों के लिए जागरूक करना ही संगठन का लक्ष्य है ताकि हर महिला स्वाभिमान से जी सके. रामानंद जी ने कहा कि गाय वंश की रक्षा, वेदों की रक्षा एवम मंदिरों की रक्षा उनका पहला धरम है. हमारे वेद, धर्म और मंदिर तभी सुरक्षित रह पाएंगे अगर आज जनम लेते ही हिन्दू बच्चे को हिन्दू संस्कारों का ज्ञान दिया जाए. उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद में बहुत सारे आयाम बनाए गए हैं, जिसमें राष्ट्रीय बजरंग दल राष्ट्रीय महिला परिषद, ओजस्विनी, राष्ट्रीय छात्र परिषद, राष्ट्रीय किसान परिषद, राष्ट्रीय मजदूर परिषद, एडवोकेट फॉर्म इत्यादि है. इसके अलावा एक हिंदू हेल्पलाइन नंबर दिया गया है, जिसमें देश के 100 करोड़ हिंदू किसी भी वक्त जरूरत पड़ने पर कॉल कर सकते हैं और उन्हें सहायता मुहैया करवाई जाएगी.