नई दिल्ली, 10 जनवरी 2022, (प्रेस की ताकत ब्यूरो)-
मुंबई एयरपोर्ट पर सोमवार को बड़ा हादसा टला गया। मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खड़े एयर इंडिया के प्लेन के पास ही पुश बैक ट्रॉली खड़ी थी, तभी उसमें आग लग गई।
#WATCH A pushback tug caught fire at #Mumbai airport earlier today; fire under control now. Airport operations normal. pic.twitter.com/OEeOwAjjRG
— ANI (@ANI) January 10, 2022
यहां एयर इंडिया प्लेन की पुश बैक ट्रॉली में आग लग गई। जिस वक्त खींचने वाली गाड़ी में आग लगी, उस वक्त प्लेन में 85 लोग सवार थे। आग से प्लेन और उसमें बैठे यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल पुश बैक ट्रॉली में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
पुश बैक ट्रॉली मूल रूप से एक ट्रैक्टर होता है। इससे ही विमान को टैक्सी-वे से रनवे पर लाया जाता है। इससे जुड़ी एक रॉड प्लेन के नोज व्हील यानी अगले पहिए से कनेक्ट की जाती है। फिर यह प्लेन को धकेलते हुए रनवे तक पहुंचाती है। इसके बाद ट्रॉली को हटा लिया जाता है और प्लेन टेक ऑफ के लिए रनवे पर दौड़ना शुरू करता है।