हिन्दू हृदय सम्राट हिन्दू शेर डॉक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि देशभर में नौकरी के एक करोड़ पद रिक्त हैं। लेकिन केंद्र व राज्य सरकारें इन पदों पर भर्ती नहीं कर रही हैं। अगर सरकार की इच्छाशक्ति हो तो इन पदों को भरने में 2 महीने लगेंगे। यदि देश के एक करोड़ युवाओं को रोजगार मिल जाए तो उनके घरों में उजाला आ जाएगा। सरकार इन पदों पर भर्ती नहीं करती है, तो अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद देश भर में आंदोलन करेगा। डॉक्टर तोगड़िया ने कश्मीर फाइल्स फिल्म पर चर्चा करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर अब तक 12 फिल्में बन चुकी हैं, लेकिन 32 वर्षों में चार लाख विस्थापित लोगों की दशा में परिवर्तन नहीं हुआ । सरकार की इच्छा शक्ति होती तो कश्मीरी पंडितों को बचाया जा सकता था । इनके प्रति सरकार को दर्द है, तो सरकार इन्हें बसाए और प्रति परिवार को एक करोड़ मुआवजा दे। एक सवाल के जवाब में डॉक्टर तोगड़िया ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण प्रभु राम की कृपा से हुआ है। भारतीय जनता पार्टी को इसका श्रेय नहीं जाता। मंदिर निर्माण में अशोक सिंघल सहित अन्य कार सेवकों का योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी रोजगार और गरीबी मुक्त भारत के लिए लड़ रहे हैं।उन्होंने कहा कि गरीबी मुक्त भारत, रोजगार युक्त युवा, कर्ज मुक्त किसान और महंगाई मुक्त ग्रहणी के संकल्प को पूरा करने को लेकर अंतरराष्ट्रीय परिषद अभियान चलाएगा। रीना सिंगला ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद् का सबसे पहला संकल्प भारत माता की रक्षा है एवम मातृ शक्ति की सुरक्षा एवम सम्मान है। ओजस्विनी और राष्ट्रीय महिला परिषद् के अंतर्गत बहनों को आत्मसम्मान से जीना सिखाया जाता है ।स्कूल, कॉलेज और नौकरी पर जाने वाली बहनों को स्वयं को सुरक्षित कैसे रखा जाए, इसका प्रशिक्षण दिया जाता है। महिलाओं को महिला अधिकारों के लिए जागरूक करना ही संगठन का लक्ष्य है ताकि हर महिला स्वाभिमान से जी सके। हर महिला आत्म सुरक्षा के लिए त्रिशूल/कटार धारण करे. इसके लिए जल्द ही अम्बाला में एक कार्यक्रम भी किया जायेगा जिसमें महिलाओं को त्रिशूल/कटार धारण करवाई जाएगी ताकि नारी खुद को कमज़ोर ना समझे। अब देश की हर बेटी पढ़ेगी भी और आगे बढ़ेगी भी।