पोर्ट एलिजाबेथ : आखिरकार विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज जीत ली है। दक्षिण अफ्रीका के साथ छह मैचों की सीरीज के तहत पोर्ट एलिजाबेथ के क्रिकेट मैदान पर खेले गए 5वें वनडे में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 274 रन बनाए थे। जिसके जवाब में उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम 42.1 ओवर में 201 पर सिमट गई। इस तरह भारत ने 73 रन से मैच जीतकर इतिहास रच दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका का शुरुआत अच्छी रही। कप्तान मार्कराम के साथ हाशिम अमला मैदान पर आए। दोनों ने सधी हुई पारी खेलते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया। दसवें ओवर में जब मार्कराम 32 के स्कोर पर बुमराह की गेंद पर कोहली को कैच थमाकर आऊट हुए तब दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 52 रन था। इसके बाद बैटिंग करने आए जेपी डुमिनी (1) और एबी डीविलियर्स (6) कुछ खास नहीं कर पाए। वहीं दूसरी ओर एक छोर पर अमला टिके रहे। उन्होंने डेविड मिलर के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया। दोनों में 62 रन की पार्टनरशिप हुई थी तभी मिलर भारतीय स्पिनर चाहल की गेंद पर बोल्ड हो गए। मिलर ने आऊट होने से पहले 51 गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाए। वहीं दूसरी ओर अमला ने पिछले मैच के हीरो क्लासेन के साथ पारी को आगे बढ़ाया लेकिन 35वें ओवर में हाशिम अमला (71) भी हार्दिक पांड्या की शानदार थ्रो पर रन आऊट हो गए। पिछले मैच में 23 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका के एंडिल इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। उन्हें कुलदीप यादव ने 0 पर बोल्ड कर दिया। रबादा भी तीन रन बनाकर चलते बने।

