नई दिल्ली – इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपनी मुंबई यात्रा के दौरान बालीवुड सितारों के साथ ली गई अपनी सेल्फी को सोशल मीडिया पर अपलोड करते वक्त कहा था कि देखें कि मेरी यह बालीवुड सेल्फी आस्कर पुरस्कार समारोह के मौके पर ली गई सेल्फी का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं? जल्द ही यह पता चलेगा कि ऐसा हो पाता है या नहीं, लेकिन नेतन्याहू की अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, करन जौहर, प्रसून जोशी, सुभाष घई आदि के साथ ली गई सेल्फी खासी सुर्खियां बटोर रही है। महज इसलिए नहीं कि वह वायरल हो गई है। यह सेल्फी कुछ दूसरे कारणों से भी चर्चा में है। एक तो इस कारण कि इस सेल्फी में ऐश्वर्या राय और विवेक ओबेराय भी दिख रहे हैं और दूसरे इस कारण कि बालीवुड की खान तिकड़ी में से कोई नजर नहीं आ रहा- न आमिर, न सलमान और न शाहरुख। लोग जहां इस पर चुटकी ले रहे हैं कि नेतन्याहू ने ऐश्वर्या और विवेक को एक फ्रेम में ला दिया वहीं यह सवाल भी कर रहे हैं कि क्या फलस्तीन मसले के कारण किसी खान सितारे ने इस सेल्फी में दिखना ठीक नहीं समझा? हालांकि इस सेल्फी में जाने माने फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली और सारा अली खान दिख रही हैं, लेकिन लोग कमेंट कर रहे हैं कि आखिर आमिर, सलमान और शाहरुख गैर हाजिर क्यों रहे? ध्यान रहे कि नेतन्याहू की भारत यात्रा का अनेक मुस्लिम संगठन विरोध कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही रवैया कई मुस्लिम बुद्धिजीवी भी प्रदर्शित कर रहे हैं। उन्हें न तो नेतन्याहू रास आ रहे हैं और न ही उनकी बहुचर्चित सेल्फी।

