अमृतसर: नव वर्ष 2018 के दूसरे ही दिन जहां सूर्य देवता लुप्त नजर आए, वहीं धुंध ने पूरे महानगर सहित अटारी बार्डर को अपनी चपेट में ले लिया। हालात ये रहे कि सुबह के समय विजिबिलटी जीरो नजर आई और स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
गहरी धुंध होने के कारण वाहनों की रफ्तार बिल्कुल कम हो गई और वाहन सड़कों पर रेंगते नजर आए। ज्यादातर स्कूलों के बच्चे अपने स्कूलों में लेट पहुंचे। कई स्कूलों ने तो धुंध को देखते हुए अपना समय भी बदली कर दिया है। एस.जी.आर.डी. एयरपोर्ट सहित अमृतसर रेलवे स्टेशन पर भी कई उड़ानें व ट्रेन रद्द रहीं बस स्टैंड से बसें भी अपनी समयसारिणी से लेट रहीं। दोपहर के समय मौसम कुछ ठीक तो हुआ, लेकिन शाम के समय दोबारा धुंध ने अपनी चादर में सभी को लपेट लिया। एकदम से मौसम में आए बदलाव व घनी धुंध के कारण सुरक्षा एजैंसियां भी अलर्ट हो गई हैं और पूरे पंजाब बार्डर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पाकिस्तान से सटे पंजाब के 553 कि.मी. लंबे बार्डर पर बी.एस.एफ. अलर्ट हो गई है और संवेदनशील स्थलों पर नफरी को बढ़ा दिया गया है। अंतर्राष्ट्रीय अटारी रेलवे स्टेशन व आई.सी.पी. अटारी में भी सुरक्षा प्रबंध कड़े कर दिए गए हैं।
