रोडवेज विभाग को निजीकरण की ओर धकेलने वाला है बजट
अम्बाला,09 मार्च(जगदीप सिंह)- हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा अम्बाला इकाई की मीटिंग आयोजित की गई जिसमे हरियाणा सरकार द्वारा पेश किये बजट में कर्मचारियों हित बीजेपी व GVजे जे पी के घोषणा पत्तर में पुरानी पेंशन देने का वायदा पूरा करने की सभी कर्मचारी उम्मीद लगाये हुए थे ।बजट कर्मचारी व विभाग विरोधी हैं।सरकार विभाग में स्टेज करिज पॉलिसी लागू करके निजीकरण करना चाहती हैं।सरकार की निजीकरण व पुरानी पेंशन नीति नही लागू करने के विरोध में 13 मार्च को करनाल में मुख्यमंत्री कैम्प का घेराव किया जाएगा। जिसमें अम्बाला डिपो से कर्मचारी ज्यादा से ज्यादा संख्या में बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे।मुख्य मांगे में 2004 के बाद लगे कर्मचारियों की पुरानी पेंशन नीति लागू की जाए,रोडवेज के बेड़े में जनसंख्या आधार पर 10000 बसे शामिल करें, आरक्षित श्रेणी का परमोशन बैकलॉग पूरा करना ,परिचालकों व लिपिकों को पे ग्रेड 35,400 किया जाए,,बकाया पांच वर्षों के बोनस का भुगतान किया जाए,आदि अन्य मांगो को लागू करवाने के लिए घेराव किया जाएगा। मीटिंग में राज्य कमेटी के सदस्य इंद्र सिंह बधाना,जयबीर घणघस,रमन सैनी, कर्मवीर शर्मा,एवम सुनील वर्मा,महावीर पाई सरबजीत सिंह, विक्रम राणा, आनन्द कुण्डू, राजबीर बनवाल रविंद्र राणा ,बसन्त सैनी, अनिल सैनी,रमेश कुमार आदि नेता मौजूद थे ।