अम्बाला : आम आदमी पार्टी 23 मार्च शहीदी दिवस को पूरे देश में शौर्य दिवस के रूप में मना रही है। इसी कड़ी में आम्र पाली रिजोर्ट में तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आज दूसरा दिन था। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी नोर्थ जोन हरियाणा के संजोयक रोहित जैन ने कहा कि सैकड़ों वर्ष की विदेशी दासता ने भारतीय जनमानस को बेरहमी से कुचला, रौंदा और अपमानित किया। शहीदों, स्वतन्त्रता सेनानियों, रणबांकुरों और सीमा प्रहरियों जिन्होंने देश को आजाद करवाने के अपना सर्वस्व न्योच्छावर करके गुलामी की जंजीरों को तोड़ा। प्रदर्शनी में चटगांव पर कब्जा की घटना, असैम्बली बम केस, काकोरी रेल डकैती केस, गदर आन्दोलन, लार्ड हार्डिंग बम केस आदि आन्दोलन के दौरान शहीद हुए वीर सपूतों के चित्र प्रदर्शित किए गए थे। पिछले लगभग 200 वर्षों के आजादी के इतिहास पर आधारित इस प्रदर्शनी को देखने के लिए आगन्तुकों का यहां सारा दिन तांता लगा रहा।
Post Views: 62
