नई दिल्ली, 16 दिसंबर 2021,
दिल्ली के सेहत मंत्री सतेंदर जैन ने कहा कि दिल्ली में ओमीकरोन के 10 नये मामले सामने आए हैं। जिस में से एक की रिकवरी हुई है। जो मामले आ रहे हैं वह ज़्यादातर प्रभावित देशों से आई फ्लाइट के हैं। ऐल्ल.ऐन्न.जे.पी. में ओमीकरोन डेडिकेटेड बैड की सामर्थ्य को 40 से बडा कर 100 कर दिया गया है।