मुंबई , 10 जनवरी को बॉलीवुड के स्टाइलिश अभिनेता रितिक रोशन का जन्मदिन होता है। 1974 में 10 जनवरी को जन्में रितिक इस साल 44 साल के हो गए हैं! साल 2000 में फ़िल्म ‘कहो ना प्यार है’ से अपना सफर शुरू करने वाले रितिक का पूरा सफर दिलचस्प रहा है। बर्थडे के मौके पर रितिक की एक्स वाइफ सुज़ैन ने अपने ही अंदाज़ में उन्हें विश किया है तो वहीं रितिक ने भी बताया कि उनके रग-रग में है स्टाइल! क्या आप जानते हैं 1980 में आई फ़िल्म ‘आशा’ रितिक की पहली फ़िल्म थी, उस वक्त रितिक की उम्र महज 6 साल की थी और रितिक ने फ़िल्म में एक गाने पर डांस कर दर्शकों का दिल जीत लिया था। इसके बाद फ़िल्म ‘आपके दीवाने’,’आसपास’, ‘आसरा प्यार का’ और ‘भगवान दादा’ में बतौर बाल कलाकार काम किया और दर्शकों के दिलों पर इस नन्हे कलाकार ने अपने अभिनय की छाप छोड़ी। उसके बाद जब रितिक युवा हुए तो फिर तो उनकी फ़िल्मों और कामयाबी का सिलसिला ही चल पड़ा! बहरहाल, मंगलवार शाम रितिक न अपने इंस्टाग्राम पर एक क्यूट सा वीडियो क्लिप शेयर किया है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है- ‘नंबर 13 करो डाइल, रग रग में स्टाइल’।

