सोनीपत–हरियाणा की बेटियों ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि वो किसी से कम नहीं हैं। साउथ अफ्रीका में दिसंबर में होने वाली कॉमनवेल्थ रेसलिंग चैंपियनशिप में देश की 20 महिला पहलवानों का चयन हुआ है। इनमेें 16 पहलवान हरियाणा की हैं और इनमें एक ही परिवार की चार बेटियां फौगाट बहनें भी शामिल हैं। टीम की चार पहलवान यूपी की हैं। टीम में ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक का भी चयन हुआ है।कॉमनवेल्थ रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन साउथ अफ्रीका में 14 से 17 दिसंबर तक होगा। चैंपियनशिप में हर देश से दो टीमें जाती हैं। महिला कुश्ती के 10 वेट कैटेगिरी में दो-दो महिला पहलवानों का चयन हुआ है।चरखी दादरी के बलाली गांव की गीता फौगाट, रितु फौगाट, संगीता फौगाट तीनों सगी बहनें और उनके परिवार की विनेश फौगाट चैंपियनशिप में पहली बार एक साथ मैट पर उतरेंगी।