होशियारपुर- होशियारपुर-टांडा मुख्य सड़क पर स्थित दोसड़कां कस्बे के पास ट्रैक्टर तवी टूर्नामैंट में प्रथम पुरस्कार हासिल कर गांव लौटते समय कपूरथला जिले के रावलपिंडी थाने के अधीन आते गांव भाखडिय़ां के रहने वाले युवक कमलजीत सिंह की मौत हो गई और 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।आसपास के लोग रात को ही तीनों घायलों को जालंधर लेकर गए जहां डाक्टरों ने कमलजीत सिंह को मृत घोषित कर दिया। थाना बुल्लोवाल की पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।थाना बुल्लोवाल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कपूरथला के थाना रावलपिंडी के गांव भाखडिय़ा के निवासी बलजिंद्र सिंह ने पुलिस के पास एक शिकायत दर्ज करवाई है। उसने बताया है कि वह अपने भाई कमलजीत सिंह व गांव के निवासी गुरप्रीत सिंह व सर्बजीत सिंह आदि के साथ तहसील दसूहा के गांव खुनखुन सरकी में अयोजित ट्रैक्टर की तवियों के मुकाबले में भाग लेने आए थे।टूर्नामैंट में वे विजय रहे तो उन्हें एक बाइक ईनाम के तौर पर मिली थी। देर रात जब जब उसका भाई कमलजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह व सर्बजीत सिंह बाइक से वापस घर जा रहे थे तो कस्बा दोसड़कां के पास पंहुचे तो वहां से गुजर रहे एक अज्ञात ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।उसके मुताबिक तीनों को जब लोग घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल लेकर आ रहे थे तो कमलजीत की रास्ते में मौत हो गई।