वॉशिंगटन – अमेरिका के राष्ट्रपति अकसर अपनी बयानबाजी के लिए विवादों में रहते हैं। अब एक बार फिर उन्होंने प्रवासियों को लेकर ऐसा बयान दिया है जिसकी चारों तरफ आलोचना हो रहा है। दरअसल, डॉनल्ड ट्रंप ने सीमा पर दीवार बनाने और कानून प्रवर्तन के बारे में चर्चा के बीच कुछ प्रवासियों की तुलना जानवरों से कर डाली। ट्रंप ने कैलिफॉर्निया से वाइट हाउस आए रिपब्लिकन सांसदों को कहा, हमारे देश में लोग आ रहे हैं या आने की कोशिश कर रहे हैं। हम लोगों को देश से बाहर ले जा रहे हैं। आप यकीन नहीं करेंगे कि ये लोग कितने बुरे हैं, ये आदमी नहीं बल्कि जानवर हैं।