मुंबई – अभिनेता रवि किशन भोजपुरी सिनेमा का बड़ा नाम है। भोजपुरी सिनेमा के साथ उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने प्रभावी अभिनय से स्थान खुद बनाया है और सफलता का मुकाम हासिल किया है। खास बात यह है कि, बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन जब परिवार के साथ खाना खाने बैठते हैं तो कभी-कभी रवि किशन का जिक्र होता है। वो क्यू, आइए आपको बताते हैं । दरअसल, जागरण डॉट कॉम से बातचीत करते हुए रवि किशन ने अपनी आने वाली वेब सीरिज ”द फेमिली” के बारे में बताया। इस दौरान रवि किशन ने इस बारे में जानकारी दी, कि जब वे निराश हो जाते हैं तो अमिताभ बच्चन को देखते हैं। इससे उनकी निराशा गायब हो जाती है और वो मोटिवेट हो जाते हैं। रवि कहते हैं, अमिताभ बच्चन की एनर्जी को देखकर लगता है कि कुछ भी असंभव नहीं है। अगर हम चाहे तो हर काम कर सकते हैं। इसलिए जब भी निराश होता हूं तो बिग बी के बारे में सोचता हूं। आगे रवि बताते हैं कि, मैंने बिग बी के साथ भोजपुरी फिल्म ”गंगा” में साथ काम किया है। वे सबको सम्मान देते हैं। वहीं, अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म ”रावण” में भी काम किया है। इस दौरान अभिषेक ने मुझे एक खास बताई थी जिसे सुनकर मुझे बहुत खुशी मिली थी। अभिषेक ने कहा था कि, आपका काम सराहनीय है और कई बार हमारे घर डायनिंग टेबल पर आपका जिक्र होता है और आपके अच्छे काम के बारे में बातचीत होती है।

