जालंधर-शहर के मैजेस्टिक ग्रैंड होटल के नजदीक बाईक पर सवार कोर्ट एवीडैंस पर जा रहे ए.एस.आई. को पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एएसआई कुलदीप सिंह (50) जिला बटाला गांव रामपुरा जो पराग पुर पुलिस चौकी में तैनात है गंभीर घायल हो गए जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस हादसा कैसे हुआ की जांच कर रही है।