मुंबई. (प्रेस की ताकत ब्यूरो). उद्धव ठाकरे ने गुरुवार शाम 6:40 बजे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ लेने के तुरंत बाद उद्धव ने झुककर सबका अभिवादन किया। इस दौरान शिवाजी पार्क में करीब 70 हजार समर्थकों के अलावा द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस, मनसे प्रमुख राज ठाकरे, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोनकर उद्धव को बधाई दी। सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने उद्धव को बधाई दी, लेकिन समारोह में न शामिल हो पाने पर खेद भी जाहिर किया। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उद्धव को शपथ दिलवाई। उद्धव शपथ ग्रहण के तुरंत बाद कैबिनेट की पहली बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि वे इस बैठक में किसानों की कर्जमाफी से जुड़ा फैसला ले सकते हैं।
जिन विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली :
शिवसेना: विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई।
राकांपा: विधायक दल के नेता जयंत पाटिल, छगन भुजबल।
कांग्रेस: विधायक दल के नेता और 8 बार के विधायक बालासाहेब थोराट।
