नई दिल्ली: बिहार की राजनीति में आज एक नई तस्वीर देखने को मिली।महागठबंधन टूटने के बाद आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहली बार एक साथ नजर आए।दरअसल आज बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी के बेटे उत्कर्ष मोदी की शादी थी।इस कार्यक्रम में लालू यादव भी पहुंचे।तेज प्रताप की धमकी में बाद लालू का यूं आना सबको चौंका गया, लालू पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा के बगल में बैठे। जानकारी के लिए बता दें दोनों ही चारा घोटाले में दोषी करार दिए गए थे।लालू यादव के पास वाली सीट पर बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन बैठे, लालू के आते ही उठे और बड़ी सी मुस्कान के साथ हाथ मिलाया। लालू वाली ही कतार में थोड़ी सी दूरी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे। महागठबंधन टूटने के बाद ये पहला मौका रहा जब नीतीश और लालू एक ही जगह मौजूद रहे।इस तरह का अनोखा संगम सिर्फ सियासत में ही देखने को मिल सकता है, मंच से एक दूसरे के लिए आग उगलते हैं जब व्यक्तिगत कार्यक्रमों में मिलते हैं तो अंदाज-ए-बयां कुछ और ही होता है।