लंदनः सैंटर फॉर इकोनॉमिक्स एंड बिजनेस रिसर्च (CEBR) परामर्श की 2018 विश्व इकोनॉमिक लीग टेबल ने मंगलवार को वैश्विक अर्थव्यवस्था के उत्साहजनक दृष्टिकोण को प्रदर्शित किया। रिपोर्ट के मुताबिक भारत अगले साल 2018 में ब्रिटेन और फ्रांस को पछाड़कर दुनिया के पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की तैयारी कर रहा है। अर्थव्यवस्था को लेकर दृष्टिकोण में दिखाया गया कि ऊर्जा सस्ती व प्रौद्योगिकी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। भारत की अर्थव्यवस्था भी बुलंदिया छू रही है। माना जा रहा है कि अगले 15 सालों में एशियाई देशों की अर्थव्यवस्था शीर्ष 10 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं पर हावी हो जाएगी। CEBR के डिप्टी चेयरमैन डोगलस मैकविलियम ने कहा कि वर्तमान में अस्थाई असफलताओं के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था फ्रांस व ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था के बराबर टक्कर दे रही है। अगर भारत की अर्थव्यवस्था इसी क्रम में बढ़ती रही तो भारत अगले साल 2018 में फ्रांस व ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को पीछे छोड़ देगा। हालांकि मैकविलियम ने माना है कि भारत का विकास नोटबंदी और जीएसटी की वजह से धीमा हो गया है। CEBR के मुताबिक साल 2032 में अमरीका को पछाड़कर चीन दुनिया की नंबर 1 अर्थव्यवस्था बन जाएगा। इसके पीछे कारण बताया है कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का असर व्यापारिक क्षेत्रों में अपेक्षा से कम नजर आ रहा है।

