फिरोजपुर- बेटे के सिर पर सेहरा देखने के लिए मां की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है लेकिन फिरोजपुर छावनी में ऐसा हादसा हुआ, जिससे शादी वाले घर में एकदम से सब कुछ ठहर-सा गया। जानकारी के मुताबिक बाजार नंबर 6 के पास विजय चक्की वालों के बेटे की 24 नवम्बर को शादी होनी है। पूरे परिवार व रिश्तेदारों में खुशी का माहौल था लेकिन अचानक दूल्हे की माता जब घर की सीढिय़ों से नीचे उतर रही थी तो चलती चक्की के पट्टे में उसकी साड़ी फंस गई और ङ्क्षखचती चली गई। इस दौरान बचाव करते उसके हाथ चक्की में आ गए और उसे काफी चोटें आईं।