नेशनल डेस्क: अब स्कूल भी बच्चों के लिए असुरक्षित स्थान बनते जा रहे हैं। आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं जिससे मां-बाप की अपने बच्चों को लेकर चिंताएं बढ़ती जा रही है। ऐसा ही एक मामला इंदौर का सामने आया है जहां प्ले स्कूल में पढऩे वाली साढ़े चार साल की बच्ची यौन शोषण का शिकार हुई। बच्ची के परिजनों की शिकायत पर तीन शिक्षिकाओं को हिरासत में लिया गया। जानकारी के अनुसार मालगंज इलाके के जंगमपुरा स्थित यूरो किड्स इंटरनेशनल स्कूल में पढऩे वाली बच्ची पिछले कुछ दिनों से अपने परिजनों से प्रायवेट पाट्र्स में दर्द की शिकायत कर रही थी, जब उससे ठीक से पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आया। बच्ची ने बताया कि उसके स्कूल की शिक्षक अश्लील हरकते करने के साथ ही उसका वीडियों भी बनाती थी। बच्ची ने अपनी मां और मामा को अपनी क्लास रूम का एक एक बैंच दिखाते हुए कहा कि यहीं उससे गलत हरकत हुई। जिसके बाद परिजनों ने आपा खो दिया और स्कूल में मौजूद शिक्षकों के साथ मारपीट कर दी।
