जयपुर – जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आलोक रंजन ने बुधवार को जिला कलेक्टे्रट में आयोजित बैठक में जिले के सभी विकास अधिकारियों को पेंशन एवं खाद्य सुरक्षा योजनाओं के तहत लाभान्वित किये जाने वाले परिवारों के किये गये सर्वे का पुर्नमूल्यांकन कर शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
उन्होंने सभी विकास अधिकारियों को एन.एफ.एस.एच. का सर्वे कार्य शीघ्र पूरा कर 15 मार्च तक कैम्प प्रोग्राम भिजवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डोर टू डोर स्कीम के तहत उपखण्ड स्तर पर बैठक आयोजित कर इसकी समीक्षा करें।रंजन ने कहा कि उक्त योजना अन्तर्गत आयोजित होने वाले शिविरों में केवल प्रकरणों का निस्तारण ही किया जायेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को वास्तविक लाभार्थी को शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।