अमृतसर : देर सायं मजीठा रोड स्थित गोकुल एवेन्यू में कुख्यात गैंगस्टर शुभम ने अपने पुराने दुश्मन गैंगस्टर वरुण चोचो पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिस दौरान चोचो ने छिपकर अपनी जान बचाई। फायरिंग के उपरांत शुभम अपने साथी के साथ मौके से फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही ए.डी.सी.पी लखबीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और नजदीक लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हुए अज्ञात व्यक्तियों की फुटेज देखी। गैंगस्टर शुभम के पिता को सिमरनजीत सिंह ने गोलियां मार मौत के घाट उतार दिया था। वारदात के समय गैंगस्टर चोचो भी मौके पर मौजूद था। अब शुभम सिमरजीत सिंह को तो मार नहीं पाया, जबकि वह पिता की मौत का बदला लेने के लिए आज चोचो को मौत के घाट उतारने आया था। बताने योग्य है कि गैंगस्टर वरुण चोचो किसी समय शुभम का ही साथी था, मगर किसी बात को लेकर दोनों में दुश्मनी हो गई और वह सिमरनजीत सिंह के साथ जाकर मिल गया था। आज शुभम को यह पक्की जानकारी थी कि गैंगस्टर वरुण मजीठा रोड पर आ रहा है जिस पर वह अपनी साथी के साथ आया और आते ही उस पर गोलियां दागने लगा, मगर वरुण मौके से भाग छिप गया और अपनी जान बचा ली।
