इस्लामाबाद – पाकिस्तान के कराची में पिछले तीन दिनों में लू के कारण कम से कम 65 लोगों की मौत हो गई। यहां तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। सामाजिक कल्याण समूह ईधी फाउंडेशन के प्रमुख फैसल ईधी ने बताया कि कम से कम 114 शवों को फाउंडेशन के मुर्दाघर में लाया गया जिनमें से कम से कम 65 की मौत लू से हुई थी।