कपूरथला- पति द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर पत्नी और उसके माता-पिता से मारपीट कर उन्हें घायल करने का समाचार मिला हैसिविल अस्पताल कपूरथला में एमरजैंसी वार्ड में उपचाराधीन सुनीता पत्नी संजीत माहतो निवासी गांव खैड़ा अड्डा, कपूरथला ने बताया कि वह अपने पति के साथ किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद अपने मायके कालासंघिया फाटक के निकट कुछ दिनों से रह रही है। उसका पति कथित तौर पर शराब पीने का आदी है। वीरवार उसके पति ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर उसके घर में आकर उससे मारपीट की।